शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन तेजी देखने को मिल रही है. जहां सेंसेक्स में 600 से ज्यादा अंकों की उछाल देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 150 अंकों के पार जाते हुए 24 हजार अंकों को पार कर गया. शेयर बाजार में टेक और बैंकिंग शेयरों में तेजी का माहौल बना हुआ है. एक्सिस बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों की बात करें तो टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंफोसिस, रिलायंस आदि कंपनियों के शेयरों में इजाफा देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में इस तेजी की वजह से निवेशकों को बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर 3.60 लाख करोड़ रुपए की कमाई हो गई. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़े देखने को मिल रहे हैं.
शेयर बाजार में तेजी जारी
शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी जारी है. लगातार 5वें दिन सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. पहले बात बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर 625.60 अंकों की तेजी के साथ 79,178.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है. खास बात तो ये है कि सेंसेक्स 643.33 अंकों की तेजी के साथ 79,196.53 अंकों पर पहुंच गया. सेंसेक्स करीब साड़े 3 महीने यानी 6 जनवरी के बाद 79 हजार अंकों के पार गया है.
वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 24 हजार अंकों के पार पहुंच गई है. आंकड़ों को देखें तो 9 बजकर 50 मिनट पर निफ्टी 137.80 अंकों की तेजी के साथ 23,989.45 अंकों पर कारोबार कर रही है. वैसे निफ्टी 24,036 अंकों के पार भी पहुंच गई. आंकड़ों को देखें तो 6 जनवरी के बाद पहली बार निफ्टी 24 हजार अंकों को क्रॉस किया है. जानकारों की माने तो आने वाले दिनों में निफ्टी में और ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है.
सेक्टोरल इंडेक्स में इजाफा
शुरुआती कारोबारी में फाइनेंशियल सेक्टर बढ़त देखने को मिली. जिसमें 1.1 फीसदी की तेजी नजर आई. आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई जो क्रमशः 2.1% और 0.9% चढ़े. निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. ऑटो और एफएमसीजी को छोड़कर सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में खुले. निफ्टी ऑटो में 0.2% की गिरावट आई, जबकि निफ्टी एफएमसीजी में 0.6% की गिरावट आई. व्यापक बाजारों में भी सकारात्मक गति देखी गई, जिसमें निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमशः 0.6% और 0.5% बढ़े. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में सबसे अधिक बढ़त टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक में हुई, जिसमें 1.6% से 3.4% तक की बढ़त दर्ज की गई.
क्यों आई शेयर बाजार में तेजी
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रैटिजिस्ट डॉ. वीके विजयकुमार ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत एक बेहतर स्थिति में दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि भले ही वैश्विक आर्थिक सिनेरियो अनिश्चितता में फंसा हुआ है, लेकिन भारत अपेक्षाकृत फ्लेक्सिबल दिखाई दे रहा है. यह वैश्विक माहौल में मंदी के बावजूद 6 फीसदी की दर से बढ़ने में सक्षम एकमात्र बड़ी अर्थव्यवस्था है. उन्होंने कहा कि कमजोर डॉलर निकट भविष्य में भारत में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) के फ्लो में इजाफा कर सकता है. उन्होंने कहा कि एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के चौथी तिमाही के परिणाम बैंक निफ्टी को अब तक के उच्चतम स्तर पर ले जाने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने कहा कि डिजिटल सेक्टर से जुड़े शेयरों में भी तेजी आने की संभावना है.
निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपए का फायदा
वहीं शेयर बाजार में तेजी की वजह से निवेशकों को भी मोटा फायदा हुआ है. निवेशकों का फायदा और नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ है. गुरुवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ था तब बीएसई का मार्केट कैप 4,19,60,043.31 करोड़ रुपए पर था, जो सोमवार को 4,23,20,256.73 करोड़ रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि निवेशकों को 3.60 लाख करोड़ रुपए का फायदा हो गया. कारोबारी सत्र के दौरान इस फायदे में और इजाफा होने के आसार हैं.